Great Indian Leader Atal Bihari Vajpayee ll महान भारतीय नेता अटल बिहारी वाजपेयी l - Ashish Sharma

Blog

Post Top Ad

Thursday, June 2, 2022

Great Indian Leader Atal Bihari Vajpayee ll महान भारतीय नेता अटल बिहारी वाजपेयी l

Great Indian Leader Atal Bihari Vajpayee ll  महान भारतीय नेता अटल बिहारी वाजपेयी l By Ashish Sharma

किसी भी वैय्क्ति का परिचय उसके पद से नही बल्कि उसके वैय्क्तिव से होता है l फिर चाहे वह वैय्क्ति रहे या न रहे उनका वैय्क्तिव हमेशा लोगो के दिलो में रहता है l ऐसा ही एक नाम है जो आज भी सम्मान के साथ लोगो के दिलो में राज करता है l हमारे अटल बिहारी वाजपेयी, जो एक अच्छे कवी के साथ - साथ एक आदर्श राजनेता भी रहे l अटल जी जैसा नेता होना किसी भी देश के लिए गर्व की बात है l

अटल जी ने बहुत ही कम समय में यह उपाधि प्राप्त कर लिया था l जिन्होंने निस्वार्थ देश के लिए काम किया l कभी भी सत्ता का लालच नही रखा जो किया देश के हित में किया l हमेशा देश को आगे रखा l वह एक अच्छे कवी भी थे l अपनी कविता से सबको अपनी ओर आकर्षित कर लेते थे l अटल जी अपनी मातृभाषा “हिंदी’’ से बेहद प्रेम करते थे l

अटल जी का जन्म 25 दिसम्बर 1924 में मध्यप्रदेश के ग्वालिय जिले में एक मध्य वर्गीय परिवार में हुआ था l उनके पिता का नाम कृष्ण बिहारी ओर उनकी माता का नाम कृष्णा देवी था l अटल जी 7 भाई बहन थे l इन्होने अपनी हाई स्कूल की सरस्वती शिक्षा मन्दिर, गोरखी बाड़ा विद्यालय से ओर स्नातक की डिग्री उन्होंने कानपुर में स्थित (DAV) कालेज से अर्थशाश्त्र में किया l

अटल जी स्कुल के समय से ही राजनेतिक विषयों पर वाद –विवाद में हिस्सा लेते रहते थे l उन्होंने हिंदी न्यूज पेपर में संपादक (Editor) का काम भी किया l अटल जी ने शादी नही की l उन्होंने दो बच्चियों को गोद लिया था l जो बी. एन कॉल की बेटियाँ नमिता ओर नादिता थी l उन्होंने आजादी की लड़ाई में भी कई नेताओ के साथ काम किया ओर देश की आजादी में अपना अहम सहयोग दिया ओर 16 अगस्त 2018 को दिल्ली के AIIMS अस्पताल में आखरी साँस ली l यह दिन भारत के देशवासियों के लिए अत्यंत ही दुःख भरा दिन था l हमने एक अच्छे विचार धारा वाले वैय्क्ति, राजनेता ओर भारत पुत्र खो दिया l देश उन्हें हमेसा याद रखेगा l

जब किसी वैय्क्ति का जन्म होता है तो उसके पास कई रास्ते होते है लेकिन उन्ही सारे रास्तो में से एक रास्ता जो देश ओर देशवाशियो के लिए कुछ करने का रास्ता होता है, जो अटल जी ने चुना l अपना सारा जीवन देशहित में दे दिया l किसी भी पद का सदुपयोग या दुरूपयोग उस पदाधिकारी के कार्यों से पता चलता है l 

अगर आप अच्छे काम करते है तो हर कोई आप के कार्यों को सराहना देता है l उन्होंने प्रधानमंत्री के पद पर रहते हुए हमेशा देश को प्रगति की ओर ले गए l 

जब आपका वैय्क्तिव व विचार अच्छा होता है तो अपोसिसन भी आप का सम्मान करती है l डा. मनमोहन सिंह, अटल जी को राजनीति का भीष्मपिताहमा मानते थे l

जब किसी वैय्क्ति का विचार अच्छा होता है तो वह अपने घर को तो रोशन करता ही है पर जो भी उसके समक्ष आता है उसके विचारो में भी परिवर्तन आने लगता है l ऐसा वैय्क्ति जहाँ भी जाता है लोगो के दिलो में अपनी छाप छोड़ जाता हैl  

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad