Asha Kandara - Sweeper To SDM ll आशा कण्डारा – सफाई कर्मचारी से SDM - Ashish Sharma

Blog

Post Top Ad

Thursday, June 2, 2022

Asha Kandara - Sweeper To SDM ll आशा कण्डारा – सफाई कर्मचारी से SDM

Asha Kandara - Sweeper To SDM ll आशा कण्डारा – सफाई कर्मचारी से SDM By Ashish Sharma

सार :- ये कहानी आशा कण्डारा की है जिन्होंने सफाई कर्मचारी से SDM बन कर लाखो लोगो के लिए प्रेरणा बनी l अपनी कठिन मेहनत से ये साबित कर दिया की किसी भी हालत में बड़ी से बडी सफलता को पाया जा सकता है l हालत चाहे कितनी भी ख़राब हो, अगर कुछ करने या पाने का जज्बा हो तो कुछ भी पाया जा सकता है l

सफलता किसी की मोहताज नही होती है l अपने लग्न ओर कठिन परिश्रम से किसी भी हालत में सफलता पाया जा सकता है l कहते है न जहाँ चाह होती है वहा रास्ता अपने आप बन जाता है l यह कहानी एक ऐसी ही महिला आशा कण्डारा की है जो राजस्थान की जोधपुर की सड़कों पर झारू लगाती थी l अपने कठिन परिश्रम से SDM बनी ओर अनेको महिलाओ के लिए प्रेरणा का श्रोत बनी l

Asha Kandara - Sweeper To SDM ll आशा कण्डारा – सफाई कर्मचारी से SDM

उनकी शादी 1997 में जोधपुर के निवासी से हुई थी l आशा कण्डारा जोधपुर की रहने वाली है, जो नगर निगम में सफाई कर्मचारी का काम करती थी l कहा जाता है कि 8 साल पहले पति से घरेलु विवाद के कारन तलाक हो गया था l उसके दो बच्चे भी थे l ऐसी कठिन परिश्थितियो में भी इन्होने हार नही मानी l दो बच्चो की परवरिस के साथ – साथ अपनी पढाई को भी जरी रखा ओर अपने परिवार की सारी जिम्मेदारी निभाते हुए 2016 में स्नातक पूरा किया l

जब वह नगर निगम में काम कर रही थी, वहां के अफसरों के काम करने के तरीको को देखा तो उनके मन में भी अफसर बनने का जूनून पैदा हुआ l 2016 में स्नातक पूरा करने के बाद राजस्थान प्रशासनिक सेवा (RAS) की तेयारी शुरु कर दी ओर उसकी यह मेहनत रंग लाई ओर 2018 में राजस्थान प्रशासनिक सेवा (RAS) परीक्षा पास कर लिया ओर अब SDM का पद संभालेगी l

अकसर यह देखा जाता है की लोग कठिन परिस्थितियों में हार मान लेते है यही कारण है की ऐसे वैय्क्ति अपने जीवन में कुछ बड़ा नही कर पाते है ओर इस भागती हुई दुनिया में एक भीड़ का हिस्सा बन कर रह जाते है l जिसकी अपनी कोई पहचान नही बन पाती है l 

कठिनाइयों से लड़ने की सकती हमे ज्ञान से मिलती है ओर ज्ञान पाने के लिए हमे हर रोज कुछ न कुछ सीखना पड़ता है l आशा कण्डारा जैसे लोग ही समाज में मिशाल कायम करती है ओर हारे हुए लोगो के लिये प्रेरणा का काम करती है l आशा जी के जीवन में भी कठिनाइयॉं आई l वह भी ओरो की तरह बहाना बना कर अपने नसीब को दोष् दे सकती थी, पर अगर वो ऐसा करती तो आज समाज में एक नयी पहचान नही बना पाती l उन्होंने एक नया रास्ता चुना, अपने बुरे हालात का सामना करते हुए आगे बढ़ने का निर्णय लिया l जिसमे आज उन्हें सफलता मिली है l

जीवन में आगे बढ़ने के लिए संघर्ष करना पड़ता है , समस्याओ से डट कर लड़ना पड़ता है l अपने रास्ते आने वाली हर समस्या से निडर होकर लड़ना पड़ता है l जीवन में उताड़ – चढ़ाव तो लगा ही रहता है l कई बार दुनिया आप को कोशेगी भी, तरह – तरह की बाते भी करेगी पर जब आप कामयाब हो जायेंगे तो यही दुनिया आप की सराहना करेगी l इसलिए हार कभी न माने, अपने लक्ष के लिए निरंतर प्रयास करते रहे l आपको एक दिन कामयाबी जरुर मिलेगी l  

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad