बास्को देवी होशलो की उडान ll Basko Devi - Ashish Sharma

Blog

Post Top Ad

Thursday, June 2, 2022

बास्को देवी होशलो की उडान ll Basko Devi

बास्को देवी होशलो की उडान ll Basko Devi  By Ashish Sharma

यह कहानी हिमाचल की ऊना की रहने वाली बख्शो देवी की है l जिन्होंने 5000 मीटर की रेस दोड़ कर सबको पछाड़ते हुए होशले की एक मिशाल कायम की है l उनके पिता की मृत्यु 9 साल पहले हो गई थी l पिता की मृत्यु के बाद माँ बिमला देवी अपने पिता दाताराम के घर आकर रहने लगी l वे 4 बहनों में सबसे सबसे छोटी थी l बख्शो देवी अपनी माँ के काम में पूरा सहयोग करती थी l खेल कूद के साथ – साथ घर का सारा कम ओर पशुओ को चारा भी देती थी l

वे एक झोपरी में रहती थी ओर घर के हालत भी अच्छे नही थे l कड़ाके की ठण्ड में ओढने के लिये न तो कम्बल था न ही रजाई l वो नौवी कक्षा में पढ़ती थी l माँ खेतो में काम ओर मवेशी का द्दुध बेच कर मुस्किल से 1300 की आमदनी बना पाती थी महीने में फिर भी अपने बच्चो को पढ़ा रही थी l

घर का सारा काम करने के बावजूद बक्शो ने अपने आप को इतना मजबूत बना लिया था की २२ दिसम्बर को 5000 मिटर की रेस में सबको पछाड़ते हुय रेस को जीत लिया l उनके पैरो में जूते ओर खिलारियों वाले कपड़े भी नही था l ऐसे में उन्होंने स्कूल यूनिफार्म में ही प्रतियोगिता में भाग लिया l उसको पित्ताशय में पथरी की समस्या थी l दोड़ते हुए पेट में दर्द होने लगा l दर्द की प्रवाह किये बिना सबको पीछे छोड़ते हुए पिरे जिले में अवल आई l

इस कामयाबी के बाद बख्शो हर जगह छा गई l इसके बाद उसे इनाम में कुछ राशी भी मिला ओर कई लोगो ने आगे आ कर उसकी मदद भी की l एक डॉक्टर ने तो उसकी पथरी के इलाज का खर्च भी उठाया l यह दिन उसकी माँ के लिए बहुत ही खुशी का था l अपनी जीत के साथ – साथ बख्शो कई लडकियों के लिये प्रेरणा का कारण बनी l

जिंदगी हमे हमेशा आगे बढ़ने का मौका देती है यह बस हमपे निर्भर करता है कि हम उठ कर आगे बढना चाहते है या नही l समस्याओ के आधार पर अपने लक्ष को नही बदलना चाहिये l समस्या तो हमेशा कुछ न कुछ जीवन में लगी ही रहेगी पर जो समस्याओ को पीछे रख कर आगे बढ़ता है उसे कामयाबी जरुर मिलती है l अँधेरे में भी धीरे – धीरे कदम बढाने से रास्ता मिल जाता है बस हमे आगे बढ़ने के लिए साहस करना पड़ता है l

समय ओर हालात का सदुपयोग या दरुपयोग यह हमे बख्शो से सिख सकते है l नंगे पॉव पथरीली जमीन पर 5000 मीटर रेस दौर कर यह साबित कर दिया की किसी भी कठिन परिस्थितियों में ऊपर उठ कर आगे बढ़ा जा सकता है l हमे गर्व है ऐसे होशलो की उडान पर l  

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad