Don't Blame The Circumstances ll परिस्थितियों को दोष मत दो l - Ashish Sharma

Blog

Post Top Ad

Sunday, June 5, 2022

Don't Blame The Circumstances ll परिस्थितियों को दोष मत दो l

Don't Blame The Circumstances ll परिस्थितियों को दोष मत दो l By Ashish Sharma

किसी के भी जीवन में परिस्थितिया एक सामान नही रहती है l उसका डट कर सामना करने से ही उससे बाहर निकला जा सकता है l किसी के भी जीवन में परिस्थितिया एक सामान नही रहती है l परिस्थिया भी हमारे जीवन का एक हिस्सा है जो हमे कठिनाइयो से लड़ने की शक्ति देता है ओर हमे ओर मजबूत बनाता है l


जब भी हमारे जीवन में कोई समस्या आती है तो हम दुसरो को दोष् देते है l इसका जिम्मेदार हम किसी ओर को ठहराते है l उसी उंगलियों को अगर हम अपनी तरफ कर ले ओर अपने आप को सही करने में लगाये तो हमारा जीवन ओर बेहतर बन जायेगा l ओर समस्याये अपने आप ख़त्म हो जाएगी l कुछ लोग हमेशा परिस्थितियों को दोष् देते है जब की समस्याये जीवन का एक हिस्सा है l आप इससे भाग नही सकते है l बल्कि इसका हमे डट कर सामना करना चाहिये l


एक बार एक वैय्क्ति रेगिस्तान में घूम रहा था ओर मन ही मन यह सोच रहा था की अगर यहाँ पर पानी होता हो यहाँ अच्छे पेड़ उग सकते थे ओर यह कितनी सुन्दर जगह बन सकती है , इससे लोगो का अवागमन भी बढ़ सकता है l उसकी यह बात भगवन तक पहुँच गई l जब वह कुछ दूर आगे बढ़ा तो उसे एक कुआ दिखाई दिया l बहुत सोच विचार के बाद एक रस्सी ले के आया l ओर पानी निकला ओर अपनी प्यास बुझाई l तभी कही ऊपर से एक पर्ची गिरी जिसमे लिखा था l तुमने कहा था की यह पानी का कोई श्रोत ‘नही है पर अब तुम्हारे पास भी पानी का श्रोत है अब चाहे तो यह पर ढेर सारा पेड़ लगा सकते है ओर इस जगह को सुन्दर बना सकते है l यह पढ़ कर वह वैय्क्ति वहा से चला गया l


इसी प्रकार हमारे जीवन में परिस्थितिया आती ओर जाती रहती है ओर कई बार हमे उस कठिनाइयो से निकलने का अवसर भी मिलता है l लेकिन यह हम पर निर्भर करता है की हम उस परिस्थिति के साथ जीना चाहते है या हमारे पास जो कुछ भी है उस आधार पर उसे ताकत बना कर अपने लक्ष की ओर बढे l लेकिन कुछ लोग हमेशा परिस्थितियों को दोष् देते रहते है पर जब हमारे पास उपयुक्त श्रोत हो तो उससे अपनी स्थिति को बदलने की कोशिस करनी चाहिये l

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad