Learn to Make Better Yourself ll खुद को बेहतर बनाना सीखो l - Ashish Sharma

Blog

Post Top Ad

Sunday, June 5, 2022

Learn to Make Better Yourself ll खुद को बेहतर बनाना सीखो l

Learn to Make Better Yourself ll खुद को बेहतर बनाना सीखो l By Ashish Sharma
सही परवरिस की कोई एक परिभाषा या एक तरीका नही है l निरंतर प्रयास ओर सही ज्ञान से ही खुद को बेहतर बनाया जा सकता है l जीवन में कभी सुख तो कभी दुःख आता जाता रहता है l इन दोनों ही परिस्थितियों का सामना करने के लिए आपको सही ज्ञान की जरूरत है l कभी हम ऊपर से निचे तो कभी हम निचे से ऊपर जा सकते है l हमे यह सीखना होगा की हमे अपने जीवन में किस चिज को कितना महत्त्व देना है l किसी भी हालत में हमे अपने आप की विचलित नही होने देना है l हमेसा धेर्य से काम लेना है l

     अपने आप को बेहतर बनाने के लिए सही ज्ञान का होना बहुत जरूरी है l क्युकि यही वह शस्त्र है जो हमे अच्छे ओर बुरे वक़्त में हमे सही फैसला करने में हमारी मदद करेगा, ओर हम सही निर्णय ले पाएंगे l इसके लिए हमे मिरंतर कुछ न कुछ सीखना होगा l अच्छे लोगो की संगत में रहना होगा l अपने विचारो में समानता रखना होगा l इसके लिए हमे अपने मन की सही परवरिस करनी होगी ताकि हम अपने आप को ओरो से बेहतर बना सके l इसके लिए हम कुछ तरीके अपना सकते है –

     1.अपने आस पास प्यार ओर सहयोग का वातावरण रखे:– इसके लिए आप को दुसरो के साथ सही व्यव्हार करे ओरो का सहयोग करे l दुसरो के सुख व दुःख के समय उनके साथ खड़े रहे ताकि उन को खुशी व हिम्मत का अहसास हो सके l जिसके प्रभाव से आपके जीवन में भी हमेशा सुख व सहयोग का माहोल बना रहेगा l क्युकि जैसा आप दुसरो के साथ करेंगे वैसा ही आप को रिटर्न में मीलेगा l

     2 . लोगो से दोस्ती करे:– अपने साथ मिलने वाले लोगो से दोस्ती बनाये इससे आपको सहयोग तो मिलेगा ही इसके साथ - साथ विचारो का भी आदान प्रदान होगा l जिससे आपको मानसिक रूप से मजबूती मिलेगी l जब आपके आस पास अच्छे लोग होते है तो जीवन में अपने आप खुशी का माहोल बना रहता है l उनसे हमे अच्छी बाते सिखने की कोशिस करनी चाहिये l

     3किसी से भी सम्मान के बदले सम्मान की उम्मीद न रखे:– अकसर यह होता है जब हम किसी का सम्मान करते है तो बदले में हम भी यह उम्मीद करते है की सामने वाला भी उसी तरह से हमारा सम्मान या सहयोग करेगा l जबकि कई बार ऐसा नही होता है l अगर आप ऐसा विचार या उम्मीद रखेंगे, ओर ऐसा नही होगा तो आप को दुःख होगा जो आप के विचारो में परिवर्तन ला सकता है ओर आप बेहतर नही बन पाएंगे l आप बस यह मान के चले की आप अच्छे है ओर लोगो के साथ अच्छा व्यव्हार, सम्मान, सहयोग आदि करते रहे बदले में कोई ये सब आप के लिए करे या न करे l किसी से किसी चिज की उम्मीद रखना ही आप के दुःख का कारण बन सकता है l

     4अपने आप को बेहतर बनाये:– अपने आप को हमेशा ओरो से बेहतर बनाये, चाहे वो काम से हो या विचार से l अपनी बातो में हमेसा मिठास रखे, विचारो में अपनापन रखे l सबको एक सामान रखे, किसी से भेद भाव न रखे l जब आप ऐसा करेंगे तो आप खुद लोगो की नजरो में बेहतर बन जायेंगे ओर वे सब खुद आपका सम्मान करेंगे ओर आप के प्रति आकर्षित होंगे l वे खुद आप के पास आएंगे ओर हर चिज के बारे में आप से सलाह लेंगे l

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad