Practice Make A Man Perfect ll अभ्यास ही मनुष्य को संपूर्ण बनाता है l - Ashish Sharma

Blog

Post Top Ad

Thursday, June 2, 2022

Practice Make A Man Perfect ll अभ्यास ही मनुष्य को संपूर्ण बनाता है l

                                      Practice Make A Man Perfect ll अभ्यास ही मनुष्य को संपूर्ण बनाता है l By Ashish Sharma

सार :- अभ्यास ही मनुष्य को संपूर्ण बनाता है l निरंतर अभ्यास से कठिन से कठिन काम को भी आसान बनाया जा सकता है ओर सफलता पाया जा सकता है l

वो कहावत है न :-

करत-करत अभ्यास  के जङमति  होत सुजान।

रसरी आवत जात ते , सिर पर परत निशान।


किसी भी कम की शरुआत छोटे कदमो से होती है l जिसको निरंतर करने से सफलता की सीढ़ी को चढ़ना ओर अपने लक्ष तक पहुंचना आसान हो जाता है l


अभ्यास के बिना कोई भी व्यक्ति इस संसार में सफलता हासिल नहीं कर सकता।  केवल भगवान की अर्चना करने से जैसे कोई विद्यार्थी परीक्षा में सफल नहीं हो सकता , उसी प्रकार परीक्षा में सफल होने के लिए गहन अध्ययन करना पड़ता है तभी वह परीक्षा में अच्छे अंक प्राप्त कर सकता है।  ठीक इसी प्रकार जीवन भी एक  परीक्षा है l जीवन में आने वाली परिस्थितियों का सामना करने के लिए हमें संघर्ष करना पड़ता है। 


किसी भी काम को बार – बार करने से आने वाली सारी रुकवाते भी अपने आप दूर होने लगती है l जो काम आप को नही आता है उसे तब तक करे जब तक वह कम आप को आने न लग जाये l हमेशा अपने आप को समय के अनुसार अपडेट रखे l मुसिबतों से भागे नही बल्कि उसका सामना करे l इससे आपका आत्मविश्वास बढेगा ओर मुसिबतों से आगे निकलने का रास्ता मिलेगा l


जो काम आप को नही आता है उस कम को इतनी बार कर ले की वह कम आप को आने लगे ओर आप से बेहतर कोई ओर ना कर सके l कोई कम छोटा या बड़ा नही होता , बस आप को उस फील्ड का मास्टर बनना पड़ेगा l निरंतर अभ्यास से ही अपने लक्ष को पाया जा सकता हँ l अगर आप के पास संसाधनों की कमी है तो अभ्यास ही ऐसा शश्त्र है जो आपको ऊचाइयो तक ले के जायेगा l हमे कभी भी अपने आप को किसी से कमजोर नही समझना चाहिए क्यूकी आप वो सब कुछ कर सकते है जो सामने वाला कर सकता है l


जब कभी भी किसी काम को आप नही कर पा रहे है ओर उसी काम को दूसरा बेहतर तरीके से कर रहा हो तो उस परिस्थिति में अपने आप को कमज़ोर नही समझना चाहिये l बस एक छोटी शुरुआत करनी चाहिये उस काम को करने के लिए l पुरे विश्व में अनेको ऐसे व्येक्ति है जो अपने हुनर के माध्यम से पुरे विश्व में जाने जाते है l अभ्यास ही वह शश्त्र है जिससे किसी भी काम में अवल लाया जा सकता हँ क्यूकी नाम से मिलने वाली पहचान कुछ दिनों के लिए होती है पर वही कम से मिलने वाली पहचान सदियों तक लोगो के दिलो में रहती है l


कुछ महत्पूर्ण बाते जो जो आप को ओर बेहतर बना सकती है : –


  1. ·        अपनी गलतियो से जरुर सीखे ओर उस गलती को दुबारा न दोहराये l
  2. ·        असफल होने पर संकोच न करे बल्कि कहाँ गलती हुई है उसका पता करे ओर उसमे सुधर लाये l
  3. ·        रिस्क लेने से न डरे क्यूकी रिस्क लेंगे तभी नई चीजो को कर पाएंगे ओर पुरानी चीजों को बेहतर बना पाएंगे l  
  4. ·        अपने अनुभब को सफलता का आधार बनाये l निरंतर कुछ न कुछ सीखते रहेl
  5. ·        खुद पर पूर्ण विश्वाश रखे ओर अपने लक्ष की ओर कार्य करते रहे l
  6. ·        अपने गुणों (Skills) को बढ़ाये l ये आप के जीवन में ओर कार्यों में उपकरण (Toolls) का काम करेगी ओर आप के जीवन को बेहतर ओर कार्य को आसान बनायेगी l 

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad